झुमरीतिलैया : गांधी स्कूल रोड निवासी युवती पूनम देवी ने होटल नमस्कार के सामने रहने वाले बबलू यादव (पिता स्व. रामचरित्र यादव) पर छह वर्षो से कथित तौर पर पत्नी बना कर रखने व यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती की मानें तो आरोपी उसे एक वर्ष से उसे अपने बड़े भाई के आवास पर रखे हुए था.
पीड़िता ने बताया कि उक्त युवक ने उसे गांधी स्कूल रोड में जमीन खरीदने का झांसा दिया था, लेकिन इसी बीच अचानक छह मई को युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली. जानकारी मिलने पर लड़की व उसके परिजन युवक के घर पहुंचे तब तक वह घर से भाग चुका था.उसके नहीं मिलने पर लड़की के परिजनों ने हंगामा मचाया. मामले को लेकर एक लिखित आवेदन पीड़िता ने तिलैया थाना में दी है.