22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ की तैयारी जोरों पर

फोटो, नं.- 9 (पंडाल को अंतिम रुप देते क ारीगर )जमुई . आगामी आठ से बारह अप्रैल तक दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉओपरेटिव बैंक जमुई के परिसर में होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. इस बाबत जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह, कैलाश बिहारी सिंह […]

फोटो, नं.- 9 (पंडाल को अंतिम रुप देते क ारीगर )जमुई . आगामी आठ से बारह अप्रैल तक दी मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉओपरेटिव बैंक जमुई के परिसर में होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. इस बाबत जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह, कैलाश बिहारी सिंह व शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यज्ञ को लेकर कोआपरेटिव बैंक परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. आठ अप्रैल को सुबह सात बजे यज्ञ स्थल से लेकर पूरे शहर में 551 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कलश शोभा यात्रा के पश्चात नौ अप्रैल से लेकर ग्यारह अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन किया जायेगा और संध्या में श्रीराम कथा का आयोजन हरिद्वार से आये हुए गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा किया जायेगा. इन लोगों ने बताया कि जबकि बारह अप्रैल को पूर्णाहूति के साथ यज्ञ का समापन होगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ को लेकर तैयारी व्यापक पैमाने पर की जा रही है और इसको सफल बनाने को लेकर भव्य प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यज्ञ समिति की ओर से समुचित व्यवस्था की जायेगी और रात्रि में प्रकाश की भी पूर्ण व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें