श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ शुरूफोटो,नं.- 6 (कलश यात्रा में भाग लेते महिला श्रद्धालु )खैरा . प्रखंड थाना क्षेत्र के बड़ीबाग गांव स्थित पीपराटांड़ टोला में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को 501 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने अपने सर पर कलश रख किऊल नदी पहुंचा. जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर कलश में जलाभिषेक कराया गया. जलाभिषेक के पश्चात कलश यात्रा पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंचा. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा हर-हर महादेव आदि भक्तिमय नारा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में फतेहपुर, चंद्रशैली, जलजोगा, पचरुखी आदि के सैकड़ों ग्रामीणों ने भी भाग लिया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ का समापन आगामी 15 अप्रैल पूर्णाहूति के साथ किया जायेगा. इस दौरान शाम में रामलीला, भजन-कीर्तन, प्रवचन आदि का भी आयोजन बनारस से आये विद्वान माधव जी द्वारा किया जायेगा. इस दौरान मेला का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें तारामची, मौत का कुआं, खेलकूद , मीना बाजार, मनोरंजन आदि की व्यवस्था की गयी है. मौके पर पूर्व प्रमुख प्रभु यादव, वीरो यादव, गिरधारी यादव, रमेश श्रीवास्तव, बनारसी यादव, सुरेश पासवान, पूर्व मुखिया नारायण सिंह, नूनेश्वर यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ शुरूफोटो,नं.- 6 (कलश यात्रा में भाग लेते महिला श्रद्धालु )खैरा . प्रखंड थाना क्षेत्र के बड़ीबाग गांव स्थित पीपराटांड़ टोला में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को 501 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement