बीजिंग : चीन में दो बडे सडक हादसों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत गुआंगझू में एक बस नदी में गिर गई जिससे 21 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार यह हादसा बीती रात नायोंग काउंटी के बीजी शहर में हुआ. कल हुए एक अन्य हादसे में उत्तर पश्चिमी प्रांत गांसू में एक कृषि वाहन पलट गया जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन के अनुसार कांगले काउंटी में हुई इस दुर्घटना में सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया.