Advertisement
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह जायेंगे पाकिस्तान
इस्लामाबाद : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 10 अप्रैल को पाकिस्तान की यात्रा पर आने की उम्मीद है जहां दोनों घनिष्ठ सहयोगियों के बीच आर्थिक एवं सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इस आशय की जानकारी दी. शी को पिछले वर्ष दक्षिण एशिया दौरे पर भारत, श्रीलंका […]
इस्लामाबाद : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 10 अप्रैल को पाकिस्तान की यात्रा पर आने की उम्मीद है जहां दोनों घनिष्ठ सहयोगियों के बीच आर्थिक एवं सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इस आशय की जानकारी दी.
शी को पिछले वर्ष दक्षिण एशिया दौरे पर भारत, श्रीलंका और मालदीव की यात्रा पर जाने के समय ही पाकिस्तान आना था लेकिन पाकिस्तान का उनका दौरा देश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते स्थगित हो गया था क्योंकि उस समय विपक्ष के नेता इमरान खान ने साल 2013 के चुनाव में हेरा-फेरी का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. उस चुनाव में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जीत हुई थी.
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि चीनी नेता 10 अप्रैल को पाकिस्तान आयेंगे. उन्होंने कहा, वह उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और कई आर्थिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
अधिकारी ने बताया कि शी की अपनी यात्रा के दूसरे दिन संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है. शी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश, कारोबार, ऊर्जा, पाक-चीन आर्थिक कॉरिडोर, ग्वादर बंदरगाह, परमाणु बिजली के संबंध में समझौते सहित दो दर्जन से अधिक सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इससे पहले इस बात की पुष्टि की थी कि चीनी नेता इस वर्ष यहां के दौरे पर आ सकते हैं लेकिन तिथियों की घोषणा नहीं की थी.
शी के पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर 23 मार्च को विशेष अतिथि के रुप में आने की उम्मीद थी लेकिन अपने देश में व्यस्तताओं के चलते वह उस समय पाकिस्तान नहीं आ सके. पाकिस्तान और चीनी नेताओं ने हाल के वर्षो में कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement