28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मिंघम में सिख की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, होगी जांच

लंदन : बर्मिंघम में एक व्यस्त सडक पर एक सिख व्यक्ति को निर्ममता से पीटे जाने के दृश्य वाला एक वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद यहां पुलिस ने संदिग्ध घृणा अपराध की जांच शुरु की है. ‘सिंग ब्रूटली बीटेन इन बर्मिंघम’ शीर्षक वाले इस वीडियो को ‘डेली सिख अपडेट’ फेसबुक साइट पर डाला गया […]

लंदन : बर्मिंघम में एक व्यस्त सडक पर एक सिख व्यक्ति को निर्ममता से पीटे जाने के दृश्य वाला एक वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद यहां पुलिस ने संदिग्ध घृणा अपराध की जांच शुरु की है. ‘सिंग ब्रूटली बीटेन इन बर्मिंघम’ शीर्षक वाले इस वीडियो को ‘डेली सिख अपडेट’ फेसबुक साइट पर डाला गया है.

वीडियो में सिख व्यक्ति को एक आदमी के लात घूंसों से अपना चेहरा बचाते हुए दिखाया गया है जबकि भीड मूकदर्शक बनी हुई है. वेबसाइट ने सूचना के लिए अपनी अपील में कहा कि यह पता नहीं है कि सिंह पर हमला क्यों हुआ लेकिन संदिग्ध फरार हैं. एक व्यक्ति को दरवाजे पर अचेत देखा जा सकता है और शायद यह हमले का पहला पीडित है. राहगीरों ने दोनों पीडितों की मदद करने से इनकार कर दिया जब तक कि भीड से एक व्यक्ति आगे नहीं आ गया.

अपील में यह दावा भी किया गया है कि हमले में शामिल संदिग्ध मुसलमान थे लेकिन ,वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं की है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट पर डाले गए एक वीडियो से हम अवगत हैं जिसमें रविवार को बर्मिंघम के बोर्ड स्टरीट में एक व्यक्ति पर हमला होते दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि यह हमला धार्मिक रुप से प्रेरित है. हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहेंगे कि हम ऐसी रिपोटरें को बहुत गंभीरता से लेंगे और मामले की पूरी जांच करेंगे.

उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसका पता लगाने के लिए हम फिलहाल छानबीन कर रहे हैं लेकिन इस समय कोई भी व्यक्ति हमसे यह कहने नहीं आया है कि उस पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि वह उस व्यक्ति को घटना के वक्त मौजूद रहे किसी अन्य व्यक्ति के साथ पुलिस के पास आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे जिसपर वीडियो में हमला होता प्रतीत हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें