मांडले (म्यांमा) : सोलर इंपल्स टू ने म्यांमा के मांडले से आज सुबह चीन के चोंगकिंग के लिए उडान भरी. सोलर इंपल्स टू सौर उर्जा से चालित विश्व का पहला विमान है.
विमान को चीन में मौसम के हालात सुधरने तक मांडले में एक हफ्ते इंतजार करना पडा. यह विमान विश्व भ्रमण पर है. मोनाको में नियंत्रण कक्ष से प्रिंस अलबर्ट ने विमान के चालक बर्टंड पिकार्ड को उडान भरने की अनुमति दे दी. चीन की इस 1,375 किलोमीटर की यात्रा को पूर्ण होने में 18 घंटे का वक्त लगने का अनुमान है.
आपको बता दें कि यह विमान भारत से होते हुए म्यांमा गया था. इसने अहमदाबाद और बनारस जैसे शहरों के चक्कर काटे थे. सोलर इंपल्स 2 के डैनों में 17,000 से अधिक सौर सेल लगे हैं जो विमान की बैटरी को रिचार्ज करते हैं. यह करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है.