थेनी:तमिलनाडु के थेनी में हार्निया के इलाज के नाम पर 42 साल की एक महिला का गुर्दा निकाल लेने के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर शेकर ने महिला से कहा कि हार्निया के इलाज के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा और वह उसे एक निजी अस्पताल में ले गया.
ऑपरेशन के बाद भी उसे दर्द होता रहा और वह सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती हो गयी. वहां से उसे मदुरै के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. मदुरै के अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बताया कि उसे गर्भाशय की ग्रीवा का कैंसर है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्कैन से पता चला कि उसका एक गुर्दा गायब है.