27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

जुलूस में नहीं बजेगा डीजे फोटो,नं.- 3 बैठक में भाग लेते बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई आगामी 28 मार्च को होने वाले रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास […]

जुलूस में नहीं बजेगा डीजे फोटो,नं.- 3 बैठक में भाग लेते बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई आगामी 28 मार्च को होने वाले रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर हर हाल में शांति बनाये रखें. इस दौरान डीजे बजाने और जुलूस में शराब पीकर चलने पर सख्त मनाही रहेगी. महाराजगंज चौक और महिसौड़ी चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान हर हाल में लोग शांति बनाये रखें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी विजयेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द और प्रेम के साथ मनायें. इसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी चौक-चौराहों पर व्यापक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और उपद्रवी तत्वों से निबटने के लिए मोबाइल टाइगर के जवानों को लगाया जायेगा. इस अवसर पर मो. महफूज आलम,मो. मुश्ताक,मो जमील,चंद्रदेव सिंह,शंकर साह,घनश्याम प्रसाद,मो. हसन इमाम,प्रयाग पंडित,सकलदेव दास समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें