चकाई प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण फोटो: 3(अंचलाधिकारी से जानकारी लेते डीएम)प्रतिनिधि, चकाई विकास कार्य में कोताही बरतने वाले बक्से नहीं जायेंगे. उक्त बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने मंगलवार शाम पांच बजे चकाई कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान कहा ़ उन्होने अंचलाधिकारी नर्मदेश्वर झा एवं प्रखंड नाजीर रंजीत सिन्हा को कई निर्देश देने के बाद कहा कि हमलोग मानवीय संवेदना के साथ विकास कार्य को गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाये. इसमें कोताही बरतने पर कार्रवई होगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सांसद महोदय के द्वारा बटिया गांव को सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयन किया गया हैं. शीघ्र ही बटिया में एटीएम के साथ बैंक शाखा खोलवाया जायेगा़ साथ ही प्रसिद्ध बाबा झुमराज स्थान में जल मीनार एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी़ पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बटिया के सात आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली एवं बारह विद्यालयों को मानक के अनुरूप संचालित कर आदर्श स्थिति में पहुंचाया जायेगा़ अब विकास की योजनाएं जनता बनायेगी और उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य पदाधिकारी करेंगे. यही आदर्श ग्राम की परिकल्पना भी है. जिसे हम सब मिल कर पुरा करंेगे. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों को बीडीओ कांफ्रेंसिंग सेवा से जोड़ दिया गया है़ चकाई के पदाधिकारी से प्रत्येक सोमवार सीधे संवाद कर स्थिति की समीक्षा की जा रही है़
विकास कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
चकाई प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण फोटो: 3(अंचलाधिकारी से जानकारी लेते डीएम)प्रतिनिधि, चकाई विकास कार्य में कोताही बरतने वाले बक्से नहीं जायेंगे. उक्त बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने मंगलवार शाम पांच बजे चकाई कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान कहा ़ उन्होने अंचलाधिकारी नर्मदेश्वर झा एवं प्रखंड नाजीर रंजीत सिन्हा को कई निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement