जामिया मिलिया इसलामिया दो रूपों में चलनेवाली यूनिवर्सिटी है. इसमें रेग्युलर और डिस्टेंस मोड में पढ़ाई करवायी जाती है. रेग्युलर मोड में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल, पीएचडी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते हैं.
सितंबर 2002 में डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के सहयोग से जामिया मिलिया इसलामिया ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निग की शुरुआत की. यहां पर उर्दू प्रोफिशिएंसी कोर्स भी कराया जाता है. इसे पहले उर्दू कॉरस्पांडेंस कोर्स भी कहते थे. इसका मकसद डिस्टेंस मोड माध्यम से उर्दू सिखाना है. यहां पर कुल 21 तरह के अलग-अलग कोर्स चलाये जाते हैं. इनमें मुख्य हैं- एमए इंगलिश, एमए हिंदी, एमए हिस्ट्री, एमए सोशियोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जिओ-इन्फॉर्मेटिक्स (पीजीडीजीआइ), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसेलिंग (पीजीडीजीसी), बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड), बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर्स ऑफ कॉमर्स, एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क, एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर्स ऑफ बिजनेस स्टडीज आदि.
इस सेंटर में इन दिनों विभिन्न कोर्सो के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है. हर कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गयी है.
किनमें जारी है प्रवेश
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स के अलावा पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन जिओइन्फॉर्मेटिक्स में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है.
योग्यता
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स के लिए आवेदकों के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है.
कोर्स
एमए इन पॉलिटिकल साइंस और एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन : दोनों कोर्स के लिए 200-200 सीटें हैं. कोर्स की फीस 14-14 हजार रुपये है.
पता
जामिया मिलिया इसलामिया, जामिया नगर, नयी दिल्ली. 110025 फोन : 01126981717,
वेबसाइट : http://jmi.ac.in/aboutjamia/centres/distance-open-learning/introduction