22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंाव में बिछेगा सड़कों का जाल- सुमित

चंद्रमंडीह .थाना क्षेत्र चार सड़कांे का शिलान्यास स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को किया़ इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में कोई भी ऐसा गांव या कस्बा नहीं बचेगा जहां सड़क नहीं होगा़ रविवार को विधायक श्री सिंह ने आसाम रोड से गोरीडीह […]

चंद्रमंडीह .थाना क्षेत्र चार सड़कांे का शिलान्यास स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को किया़ इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में कोई भी ऐसा गांव या कस्बा नहीं बचेगा जहां सड़क नहीं होगा़ रविवार को विधायक श्री सिंह ने आसाम रोड से गोरीडीह होते हुये बोने, सिरसिया मोहनपुर से लोधमा, आसाम रोड से बुधुआडीह, बुधआडीह से जागाडीह गांव की और जानेवाली चार मुख्य सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जदयू नेता रामचंद्र पासवान, राजेश सिंह , रंजीत राय, गुल्टु तिवारी, टेंपू राय, गोविंद चौधरी, लालू यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़विधायक ने किया कई गांवों का दौराचंद्रमंडीह . स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के बोने, गादी गांव का दौरा कर जन समस्याओं से रूबरू हुए इस दौरान विधायक सुमित कुमार सिंह माधोपुर स्थित स्टेट बैंक नावाडीह सिलफरी भी पहुंचे और शाखा प्रबंधक विनोद कुमार से भैंट कर एटीएम चालू कराने के लिये कहा गया़ जिस पर शाखा प्रबंधक ने एक माह के भीतर एटीएम चालू करवाने का आश्वासन दिया जायेगा़ उसके बाद विधायक बौने गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों लारा खराब पड़े चापाकलों को दिखाया गया. जिसपर विधायक दो दिन के अंदर खराब पड़े सभी चापाकल को मरम्मत करवाने का आश्वासन विधायक ने दिया. इसके उपरांत विधायक नौ दिवसीय हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ में शरीक होने गादी गांव पहुंचे़ यज्ञ परिसर पर जाकर विधायक लारा परिक्रमा किया गया तथा गादी गांव के गामीणों से हालचाल लिया. मौके पर दिनानाथ पांडेय, मुसहरु साह, करुणा शंकर राय, मनोज साह सहित दर्जनो लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें