22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूप-डलिया की बिक्री जोरों पर

फोटो, नं.- 10 (सूप-डलिया की खरीदारी करते लोग)प्रतिनिधि, जमुई चैती छठ की तैयारी जोरों पर है. सूर्य उपासना के इस पर्व में बांस से बने हुए सूप-डलिया व सूपती में फल व पकवान रखकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु फल, चीनी के सांचे व चीनी तथा गुड़ से […]

फोटो, नं.- 10 (सूप-डलिया की खरीदारी करते लोग)प्रतिनिधि, जमुई चैती छठ की तैयारी जोरों पर है. सूर्य उपासना के इस पर्व में बांस से बने हुए सूप-डलिया व सूपती में फल व पकवान रखकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु फल, चीनी के सांचे व चीनी तथा गुड़ से बने आटे के पकवान एवं आटे से बने हुए लडुआ आदि पूजन सामग्री से भरा हुआ डलिया सिर पर रख कर नदी, तालाब, पोखर आदि के घाट पर लेकर जाते हैं. इसी वजह से इस पर्व में बांस की सूप, डलिया, सूपती, दौरी आदि की बिक्री होती है. छठ पर्व को लेकर पूरा शहर अस्थायी बाजार में तब्दील हो गया है. लोग जगह-जगह पर सूप व डलिया की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. बाजार में सूप पचास से साठ रुपये प्रति पीस, सूपती 25 से 35 रुपये प्रति पीस, मौनी 15 से 20 रुपये प्रति पीस और दौरी 100 से 125 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है. सूप-डलिया के विक्रेताओं ने बताया कि चैती छठ में भी सूप, सूपती व डलिया की बिक्री अच्छी-खासी होती है. जिसको लेकर हमारे परिवार के सभी लोग एक माह पूर्व से ही सूप-डलिया बनाने में लग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें