फोटो,नं.- 8 (कद्दू की खरीदारी करते लोग )जमुई . चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान सोमवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जायेगा. छठ पर्व को लेकर जहां बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. वहीं छठ व्रती पर्व के अनुष्ठान में लगे हैं. नियम,निष्ठा,पवित्रता के इस पर्व के आगमन से माहौल श्रद्धा व भक्ति के रस में डूब गया है. महिला हो या पुरुष,बूढ़े हो या बच्चे सब छठ के कामों में हाथ बंटा रहे हैं. छठ का कार्यक्रम 23 मार्च सोमवार – कद्दू भात24 मार्च मंगलवार – खरना25 मार्च बुधवार – सांध्यकालीन अर्ध्य26 मार्च गुरुवार – प्रात:कालीन अर्ध्यअरवा चावल व कद्दू भात आज व्रती महिलाओं के लिए आज के भोजन में अरवा चावल का भात,चना का दाल व कद्दू की सब्जी होगी. दाल व सब्जी में सेंधा नमक का प्रयोग होगा. जबकि किसी भी चीज में लहसुन व प्याज का उपयोग नहीं होगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार छठ पर्व को विशेष रुप से साफ -सफाई व पवित्रता के लिए जाना जाता है. कद्दूभात भी इसी का एक हिस्सा है. खूब हुई कद्दू की बिक्री छठ पर्व को लेकर रविवार को शहर के बाजारों में कद्दू की बिक्री जमकर हुई. लोगों की मांग पूरा करने के लिए सभी चौक -चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में कद्दू बिक्री के लिए उपलब्ध थे और सभी चौक -चौराहों पर कद्दू की बिक्री होती रही. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि चैती छठ को लेकर इस वर्ष बीस से तीस रुपये प्रति किलो की दर से कद्दू की बिक्री हुई.
BREAKING NEWS
चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान आज से शुरू
फोटो,नं.- 8 (कद्दू की खरीदारी करते लोग )जमुई . चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान सोमवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जायेगा. छठ पर्व को लेकर जहां बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. वहीं छठ व्रती पर्व के अनुष्ठान में लगे हैं. नियम,निष्ठा,पवित्रता के इस पर्व के आगमन से माहौल श्रद्धा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement