अल्कोहल की लत से छुटकारा दिलाने में अब एक गोली मदद करेगी. ब्रिटेन में तैयार की गई इस गोली को रोज लेना होगा.
इसके नियमित इस्तेमाल से अल्कोहल के सेवन को 60 फीसदी तक कम किया जा सकेगा. इस गोली को सेलिनक्रो नाम दिया गया है.
इंडिपेंडेंट अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस गोली को लेने के बाद अल्कोहल छोड़ने के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोन के बदलावों से भी निजात मिलेगी. अखबार के मुताबिक यह गोली धीरे-धीरे अल्कोहल लेने वाले व्यक्ति के तंत्र पर असर डालना शुरू करती है.
दिमाग का वह हिस्सा जहां से अल्कोहल की इच्छा उत्पन्न होती है और उसका असर पड़ता है.