Advertisement
अमेरिका में बजेगा मालदा के पूर्णेदु मंडल का डंका
मालदा : अमेरिका के शिकागो के बाद अब विभिन्न शहरों में मालदा के पेंटी पुर्णेदु मंडल की बनाइ गयी पेंटिंग प्रदर्शित की जायेगी. 17 मार्च से नइ दिल्ली में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्रैफ्टस् सोसायटी की चित्र प्रदर्शनी में भी पुर्णेदु मंडल के चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है, यह प्रदर्शनी 23 मार्च तक […]
मालदा : अमेरिका के शिकागो के बाद अब विभिन्न शहरों में मालदा के पेंटी पुर्णेदु मंडल की बनाइ गयी पेंटिंग प्रदर्शित की जायेगी. 17 मार्च से नइ दिल्ली में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्रैफ्टस् सोसायटी की चित्र प्रदर्शनी में भी पुर्णेदु मंडल के चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है, यह प्रदर्शनी 23 मार्च तक चलेगी.
हाल ही में एशियाटिक चित्र प्रदर्शनी के लिए पुर्णेदू मंडल को बुलाया गया है. आगामी अप्रैल महीने में अमेरिका के न्यूयार्क सहित अन्य शहरों में भी उनके चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके अलावा जून महीने में थाईलैंड, बैंकॉक, दुबई, चीन, श्रीलंका, सिंगापुर, टोकियो, मलेशिया जैसे देशों में भी उनकी पेंटिंग प्रदर्शित की जायेगी. चित्र प्रदर्शनी का यह सफर दिसंबर महीने तक चलेगा. मालदा के मानिकचक थानांतर्गत श्यामसंदुरी गांव के रहने वाले पुर्णेदु मंडल काम के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहते हैं. वहां उनकी पत्नी व बच्चे भी उनके साथ रहते हैं.
रायगढ़ में चित्रकला का एक शैक्षिक संस्थान भी वह चलाते हैं. उन्होंने नोबल पुरस्कार विजेता अर्मत्य सेन से लेकर फिल्म स्टार माधुरी दीक्षित की बेहतरीन तस्वीरें बनायी है. उन्होंने टेलीफोन पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि बीते साल शिकागो शहर, नेपाल, इंडोनेशिया में उनकी तस्वीरें प्रदर्शित की गयी थी. उनके चित्रों में प्राचीन कोलकाता, ट्राम की विरासत, हेरिटेज ट्वाय ट्रेन, बचपन आदि को लोगों ने खूब पसंद किया.
उनकी तस्वीरें भारत के दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, भिलाई, बिलासपुर, कोलकाता, भोपाल समेत कई बड़े शहरों में प्रदर्शित की गयी है. एशिया के विभिन्न देश व अमेरिका के न्यूयार्क में वह कौन सी तस्वीर प्रदर्शित करेंगे, इसका खुलासा अभी तक उन्होंने नहीं किया है. उन्होंने बताया कि मालदा में चित्र कला पर एक बड़ा शैक्षिक संस्थान बनाने की उनकी दिली इच्छा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement