नार्वे : सूर्यग्रहण देखने में दिलचस्पी रखने वाले दुनिया के विभिन्न हिस्सों के हजारों लोग फरोए द्वीप और नार्वे के आर्कटिक स्वालबार्ड अर्किपेलागो पहुंचे. तीन मिनट से भी कम समय के इस सूर्यग्रहण को पूरी दुनिया में सिर्फ यहीं देखा जा सकता था और लोगों ने इस नजारे को अद्भूत बताया.
सूर्यग्रहण देखने के लिए फरोए की राजधानी तोरशावन की पहाडियों पर पहुंचे डेनमार्क के अरहस विश्वविद्यालय के एस्ट्रोफिजिक्स ओले जे. क्नुदसेन ने कहा, हालांकि बादल थे…. लेकिन फिर भी यह अद्भूत था.
उन्होंने कहा, आप बादलों के पीछे से छाया बढते देख सकते थे. 20-30 सेकेंड के लिए आसमान ढक गया था और अंधेरा हो गया था. उन्होंने कहा, देखकर पूरा पैसा वसूल हो गया. फरोए द्वीप और नार्वे के आर्कटिक स्वालबार्ड अर्किपेलागो में सूर्यग्रहण देखने के लिए 8000 ये ज्यादा लोग पहुंचे थे.