लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत ककनचौर पंचायत के सोनदीपी गांव में बुधवार को आग लगने से 50 हजार की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार आग भिढो यादव पिता स्व धनश्याम यादव के घर में लगी. इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा, जमीन के कागजात आदि जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस बाबत सीओ परमानंद पासवान से राहत की मांग की गयी है. सीओ ने क्षति के आकलन के लिए कर्मचारी को भेजा. जांचों उपरांत मुआवजा दिया जायेगा.टनटन मिश्रा गिरोह ने चिमनी भट्ठा को कराया बंद लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के ककनचौर गांव में चल रहे चिमनी भट्ठा को टनटन मिश्रा गिरोह ने बंद करवा दिया. गिरोह के सदस्यों ने कहा कि जब तक बाबा टनटन मिश्रा को लेवी नहीं देंगे काम को बंद रहेगा. इस बाबत थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि 12 बजे हथियार से लैस सात-आठ की संख्या में अपराधी ककनचौर गांव में चल रहे गोपाल मंडल पिता स्व रामेश्वर मंडल के चिमनी भट्ठा पर आये तथा वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए काम बंद करने को कहा. जिसमें एक मजदूर दामोदर मांझी को लोहे के रड़ से पीटा तथा उसका मोबाइल छीन लिया. इसके अलावे अन्य चार मो. मोबाइल भी मजदूरों से छीना. जाते-जाते कहा कि जब तक बाबा टनटन मिश्रा को लेवी नहीं देगा काम को बंद रखना है. इसके बाद पास के ही नंदू यादव के चिमनी भट्ठा पर गया. वहां खड़े ट्रैक्टर पर तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. साथ ही एक मोटर साइकिल जिसका नंबर बीआर-46-2883 है, साथ लेते गये. पुलिस ने मामला को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि टनटन मिश्रा गिरोह के कई साथी पकड़े जाने के बाद भी गिरोह सक्रिय है.
BREAKING NEWS
50 हजार की संपत्ति जली
लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत ककनचौर पंचायत के सोनदीपी गांव में बुधवार को आग लगने से 50 हजार की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार आग भिढो यादव पिता स्व धनश्याम यादव के घर में लगी. इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा, जमीन के कागजात आदि जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement