फोटो: 12(न्यायिक हिरासत में आरोपी )प्रतिनिधि, झाझा पुलिस ने बुधवार की देर शाम एक अपराधी को कट्टा व कारतूस के साथ झाझा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत एसआइ मुकेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के मिली थी कि झाझा रेलवे स्टेशन के समीप नूतन टॉकीज के पास एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ घूम रहा है. एसआइ नीरज ठाकुर व दूबे देवगुरु को उक्त स्थल पर पहुंचने को कहा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा मिला. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अमित मेहतर पिता नरेश मेहतर झाझा रेलवे क्वार्टर नंबर 401 ए निवासी बताया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर झाझा थाना में कांड संख्या 55/14 दर्ज है. गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा नौ अप्रैल 2014 को बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाया था. गिरफ्तार अपराधी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
BREAKING NEWS
कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
फोटो: 12(न्यायिक हिरासत में आरोपी )प्रतिनिधि, झाझा पुलिस ने बुधवार की देर शाम एक अपराधी को कट्टा व कारतूस के साथ झाझा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत एसआइ मुकेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के मिली थी कि झाझा रेलवे स्टेशन के समीप नूतन टॉकीज के पास एक व्यक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement