22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक उम्र के संदेह में 22 परीक्षार्थी चिंहित

सोनो . प्रखंड स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन पदाधिकारियों ने 22 परीक्षार्थी को अधिक उम्र के संदेह में चिह्नित किया है. जानकारी के अनुसार चिह्नित परीक्षार्थी जगन्नाथ मिश्र उच्च विद्यालय डुन्डो के बताये जाते है. परीक्षा के द्वितीय पाली के दौरान झाझा एसडीपीओ सियाराम प्रसाद गुप्ता, […]

सोनो . प्रखंड स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन पदाधिकारियों ने 22 परीक्षार्थी को अधिक उम्र के संदेह में चिह्नित किया है. जानकारी के अनुसार चिह्नित परीक्षार्थी जगन्नाथ मिश्र उच्च विद्यालय डुन्डो के बताये जाते है. परीक्षा के द्वितीय पाली के दौरान झाझा एसडीपीओ सियाराम प्रसाद गुप्ता, डंडाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, केंद्राधीक्षक रामसागर सिंह द्वारा किये गये जांच के दौरान ऐसे परीक्षार्थियों को पाया गया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश पत्र में अंकित जन्म तिथि के मिलान करने पर ऐसे परीक्षार्थियों के उम्र अधिक प्रतीत हो रहा था. सभी संदिग्ध अधिक उम्र वाले परीक्षार्थियों के रौल कोड व क्रमांक आदि को लिख लिया गया है. केंद्राधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षार्थियों के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जायेगा. जिसमें परीक्षोपरांत इन सभी की सही उम्र की जांच हेतु मेडिकल कराये जाने की मांग की जायेगी. पदाधिकारियों ने बताया कि सभी चिह्नित परीक्षार्थी अगले दिन भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. वहीं एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि इन परीक्षार्थियों के विद्यालय के अध्ययन आदि करने की भी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें