चंद्रमंडीह . बीते रात्रि कियाजोरी ग्रामीण बैंक के समीप रहे संदीप कुमार सिंह के घर पर अज्ञात लोगों द्वारा रोड़ेवाजी किये जाने का सामाचार मिला है. गृह स्वामी श्री सिंह ने बताया कि सोये हुए अवस्था में अचानक घर पर पत्थरबाजी होने लगा.जो काफी देर तक चलता रहा.घटना को ले कर घर के सभी लोग एक कोना में दुबक कर जान बचा रहे थे. उन्होने बताया कि से घटना को ले कर घर के सभी सदस्य भयभीत हो गये हैं.पीडि़त परिवार द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. राशन कार्ड से वंचित लोगों ने पदाधिकारी से लगाया गुहारचंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में स्थित राशन कार्ड से वंचित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकत कर राशन कार्ड उपलब्ध कराने का गुहार लगाया है. क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के गोविंदपुर, नौआडीह, कुशमाहा, नैइवाडीह आदि गांवों के आदिवासी समाज के बोदन बेसरा, छोटकी हेंब्रम, सुरजमुनी मुर्मू, सवीता बेसरा, रधीया देवी, बबलू टुडू, सोहागी हांसदा आदि दर्जनों आदिवासी महिला एवं पुरुष ने बताया कि जब से नया नियम लागू हुआ है. तब से हमलोगों को राशन से वंचित होना पड़ा है़ कार्ड के नहीं रहने से हमलोगो सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन-किरासन से वंचित हो रहे हैं. मौके पर एमओ मतलूब असगर ने राशन कार्ड से वंचित लोगों का आवेदन ले कर जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया. जिससे संतुष्ट होकर लोग अपना घर वापस लौट पड़े़
BREAKING NEWS
रोड़े बाजी से लोग भयभीत
चंद्रमंडीह . बीते रात्रि कियाजोरी ग्रामीण बैंक के समीप रहे संदीप कुमार सिंह के घर पर अज्ञात लोगों द्वारा रोड़ेवाजी किये जाने का सामाचार मिला है. गृह स्वामी श्री सिंह ने बताया कि सोये हुए अवस्था में अचानक घर पर पत्थरबाजी होने लगा.जो काफी देर तक चलता रहा.घटना को ले कर घर के सभी लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement