22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला टास्क फोर्स की बैठक

फोटो,नं.- 11 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य )जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चालीस आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गयी. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण समिति व […]

फोटो,नं.- 11 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य )जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चालीस आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गयी. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण समिति व सभी विभागों के साथ समन्वय हेतु बैठक के लिए तिथि निर्धारित करें. इस दौरान श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि समेकित कृषि विकास योजना के तहत तीन सौ अनुसूचित जाति व जनजाति के महिला किसानों को 20 व 21 मार्च को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला अवर निबंधक ने बताया कि कुल लक्ष्य के विरुद्ध 73 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति कर ली गयी है. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि अगस्त 2014 से फरवरी 2015 तक विभिन्न पेंशन योजनाओं में 32.78 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. राज्य सरकार द्वारा वृद्ध महिला-पुरुषों के लिए बुनियाद स्कीम की शुरुआत की गयी है. जिसके तहत खैरा प्रखंड परिसर के समीप भवन का निर्माण कराया जायेगा. डीएम श्री तिवारी ने सभी प्रखंड मेंटर को प्रखंड का भ्रमण कर सभी योजनाओं में उपलब्ध राशि का व्यय कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार,एसडीओ रमेंद्र कुमार,डीसीएलआर संजय कुमार,वरीय उप समाहर्ता निशिथ वर्मा,सुभाष कुमार,रामनिरंजन चौधरी,श्रीमेधावी,विद्युत कार्यपालक अभियंता भानू प्रताप सिंह,जिला अवर निबंधक राकेश कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें