22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकंदरा में बनाये गये दो परीक्षा केंद्र

सिकंदरा . आज से शुरू हो रहे माध्यमिक परीक्षा को लेकर सिकंदरा में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर सिकंदरा व इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के कुल 1844 महिला परीक्षार्थी परीक्षा देंगी. सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा मधुसूदन पासवान ने […]

सिकंदरा . आज से शुरू हो रहे माध्यमिक परीक्षा को लेकर सिकंदरा में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर सिकंदरा व इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के कुल 1844 महिला परीक्षार्थी परीक्षा देंगी. सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा मधुसूदन पासवान ने दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया. प्लस टू श्रीकृष्ण विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 407 व दूसरी पाली में 328 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं मध्य विद्यालय स्थित केंद्र पर पहली पाली में 552 व दूसरी पाली में 557 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. विदित हो कि वर्ष 1992 के बाद पहली बार सिकंदरा में माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां सिकंदरा व इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड की महिला परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगी. वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दोनों केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें