* जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर बोले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
जमुई : एक ऐसा व्यक्ति इस देश का प्रधानमंत्री बने जो देश के सभी लोगों को साथ लेकर चल सके और जिसके दिल में पिछड़े राज्यों के प्रति विशेष सहानुभूति हो. नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि वे इस देश के वैसे पांच प्रतिशत पूंजीपतियों के हिमायती हैं, जिनकी संपत्ति पांच हजारकरोड़ से पंद्रह हजार करोड़ हो गयी है.
जबकि नीतीश कुमार देश के गरीबों, पिछड़ों और दलितों के हिमायती हैं. उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने शनिवार को शहर के शिल्पा विवाह भवन में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की और अग्रसर है.
बिहार के विकास के लिए बिहार मॉडल ही सर्वमान्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारियों के खोयी हुई अस्मिता को लौटाने के लिए सतत प्रयास किया है. मौके पर सांसद भूदेव चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा राष्ट्रीय संकट कभी नहीं आया था और जब –जब कोई राष्ट्रीय संकट आता है तो बिहार उसकी अगुवाई करता है. इस संकट का सामना करने के लिए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आगे आये हैं.
जमुई विधायक अजय प्रताप ने कहा कि भगवान ने सभी संप्रदाय के लोगों को एक जैसा बनाया है. हमे जात–पात के नाम पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने के लिए तत्पर रहना पड़ेगा. चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि ईश्वर ने सबों के जिस्म में लहू का एक ही रंग बनाया है. अगर हमे खून की जरुरत पड़ती है तो क्या हम जात–पात देखते हैं.
जाति और धर्म की हवा देने वालों से हमे सावधान रहने की जरुरत है. महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सावित्री देवी ने कही कि नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति की भटकती आत्मा हैं. जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन भी आग उगलना बंद नहीं किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजकुमार दास ने किया.
मौके पर विधान पार्षद रुदल राय, मसौढ़ी विधायक अरुण मांझी, जदयू प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत ,युवा जिलाध्यक्ष पवन सिंह रावत, दिनेश मंडल, जवाहर मांझी, ठाकुर नवीन सिंह, शंकर सिंह, लाल सुरेश सिंह आदि ने भी अपने–अपने बातों को रखा. मौके पर जिला भर के दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.