हड़ताल को लेकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्शसोनो. अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में गत 10 मार्च से हड़ताल पर गये ग्रामीण डाक सेवा कर्मियों की बैठक शुक्रवार को डाक घर सोनो में हुई. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जमुई द्वारा किये गये इस बैठक में ग्रामीण डाक कर्मियों ने हड़ताल को लेकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया. डाक कर्मियों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हड़ताल के तीसरे दिन तक भी संघ के प्रतिनिधियों के साथ विभाग द्वारा बातचीत के लिये कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. इससे ग्रामीण डाक सेवकों में रोष बढ़ता जा रहा है. विदित हो कि गत 10 मार्च से ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने से इन क्षेत्रों के डाक संबंधी कार्य अवरुद्ध है. डाक सामग्रियों का वितरण बंद रहने से जहां डाक सामग्रियों का ढ़ेर लगा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डाक नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. संघ के प्रतिनिधियों ने बैठक में इस बात पर एकता दिखाते हुए कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर वीरेंद्र सिंह, महेंद्र वर्णवाल, भोला शरण पांडेय, कुमार गंगाधर पांडेय, जनार्दन मंडल, नित्यानंद सिंह, नंद किशोर सिंह, राजीव यादव, राधा कृष्ण दूबे आदि ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे.
हड़ताल कर रहे ग्रामीण डाक कर्मियों ने किया बैठक
हड़ताल को लेकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्शसोनो. अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में गत 10 मार्च से हड़ताल पर गये ग्रामीण डाक सेवा कर्मियों की बैठक शुक्रवार को डाक घर सोनो में हुई. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जमुई द्वारा किये गये इस बैठक में ग्रामीण डाक कर्मियों ने हड़ताल को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement