22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहराने लगा पेय जल संकट

चन्द्रमंडीह. चकाई प्रखंड के सुदूरवर्ती ईलाकों में गरमी की आहट होते ही जल संकट गहराने लगा है़ ग्रामीण सुरेंद्र महतो, लालो तुरी, वीरेंद्र मुर्मू , मुनीलाल बेसरा, दिनेश पासवान, समसुदीन अंसारी, गोपाल यादव सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि प्रखंड के सुदूरवर्ती ईलाकों के तमाम आहर, पोखर, नदी, कु आं, जोरिया सूखने के कगार पर […]

चन्द्रमंडीह. चकाई प्रखंड के सुदूरवर्ती ईलाकों में गरमी की आहट होते ही जल संकट गहराने लगा है़ ग्रामीण सुरेंद्र महतो, लालो तुरी, वीरेंद्र मुर्मू , मुनीलाल बेसरा, दिनेश पासवान, समसुदीन अंसारी, गोपाल यादव सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि प्रखंड के सुदूरवर्ती ईलाकों के तमाम आहर, पोखर, नदी, कु आं, जोरिया सूखने के कगार पर है. जिस कारण अभी से ही क्षेत्र के पशुओं के बीच पेय जल संकट मंडराने लगा है़ बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग द्वारा लगाये गये अधिकांश चापाकल भी अभी से ही कम पानी देने लगा है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के करमाटांड़, कोल्डीहा, धमना, चिहरा, बेहरा, दोतना, ठाढ़ी, रंगनियां, रायचोर, लीलुडीह, महारायडीह, जमनी, छोटकीटांड़, लक्ष्मीपुर, बिराजपुर, घुटवे, चुनमारायडीह, गादी धनवे आदि गांवों में चापानल से गंदा पानी निकलने लगा है़ ऐसे में लोगों को पेय जल के लिये परेशानी होने लगी है. इस बाबत पीएचइडी विभाग के जूनियर इंजीनियर गोसर रहमान ने बताया कि प्रखंडवासियों को जल संकट से निजात दिलाने के लिए खराब पड़े चापाकलों को ठीक करवाया जा रहा है़ साथ ही जिस गांवों में चापाकल नहीं है. वैसे गांवों को चिहिंत कर चापाकल लगवाने की प्रक्रिया की जा रही है़ शव की हुई शिनाख्तचन्द्रमंडीह. थाना क्षेत्र के कोड़ाने मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मृतक वृद्ध की शिनाख्त थाना क्षेत्र के लेदवारा निवासी शुकरा टुड्डू के रुप में की गयी है. मृतक अपनी बेटी के ससुराल थाना क्षेत्र के ही बाघापतार गांव से वापस अपने गांव लौट रहा था़ इसी दौरान दो दिन पूर्व कोड़ाने मोड़ के समीप तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियों की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें