24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

99 के फेर में फँसे विलियर्स पर टीम जीती

वेलिंग्टन में खेले जा रहे विश्व कप मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने यूएई को 146 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ़्रीका क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गया है. उसने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाए. इसमें बड़ा योगदान एबी डि विलिर्यस का रहा लेकिन वे अपना शतक बनाने से चूक […]

Undefined
99 के फेर में फँसे विलियर्स पर टीम जीती 3

वेलिंग्टन में खेले जा रहे विश्व कप मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने यूएई को 146 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ़्रीका क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गया है.

उसने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाए. इसमें बड़ा योगदान एबी डि विलिर्यस का रहा लेकिन वे अपना शतक बनाने से चूक गए. यूएई की टीम 47.3 ओवरों में 195 पर ऑल आउट हो गई.

द.अफ़्रीकी की पारी में विलियर्स सेंचुरी बनाने से केवल एक रन दूर थे जब कामरन शहज़ाद की गेंद पर अमजद जावेद को कैच थमा बैठे. वे वनडे मैचों में 20 शतक लगा चुके हैं.

99 के फ़ेर में फँसने वाले विलियर्स पहले खिलाड़ी नहीं हैं.

उनसे पहले भी कई खिलाड़ी इसका शिकार हो चुके हैं जो या तो 99 पर आउट हुए या 90 से ज़्यादा रन बनाकर पर शतक से पहले आउट हो गए.

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इसमें शामिल है. 2007 में तो तीन बार उनके साथ ऐसा हुआ था.

Undefined
99 के फेर में फँसे विलियर्स पर टीम जीती 4

जब सचिन हुए 99 पर आउट

26 जून, 2007- द.अफ़्रीका के ख़िलाफ़ (कैच आउट)- वनडे

24 अगस्त, 2007- इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ( रन आउट)- वनडे

8 नवंबर, 2007- पाकिस्तान के ख़िलाफ़ (कैच आउट)- वनडे

इसके अलावा सचिन कई और बार भी शतक बनाने से चूके जब वे 90 प्लस के स्कोर पर आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें