लॉस एंजिलिस : अल्जाइमर बीमारी पर बनी फिल्म ‘स्टिल एलिस’ के सह लेखक एवं निर्देशक रिचर्ड ग्लैटजर का निधन हो गया है. वह 63 वर्ष के थे और एएलएस रोग से पीडित थे. उन्होंने ‘स्टिल एलिस’ का सह निर्देशन अपने समलैंगिक पति वाश वेस्टमोरलैंड के साथ मिल कर किया था. ग्लैटजर को वर्ष 2011 में एएलएस बीमारी होने का पता चला था.
इस समलैंगिक जोडी को ‘स्टिल एलिस’ की परियोजना तब मिली थी जब ग्लैटजर की बीमारी बिल्कुल शुरुआती चरण में थी. उस समय 23 दिन की शूटिंग के दौरान ग्लैटजर अपने आईपैड पर टेक्स्ट टू स्पीच एप का इस्तेमाल करते हुए एक उंगली के सहारे अपनी बात कहते थे.
2014 के अंत तक वह केवल अपने पैर के अंगूठे से टाइपिंग कर अपनी बात कहते थे. उनकी फिल्म ने जूलियन मूर को उनका पहला ऑस्कर पुरस्कार दिलाया. यह पुरस्कार उन्हें अल्जाइमर रोगी की भूमिका के लिए मिला था. कार्यक्रम देखने में असमर्थ ग्लैटजर ने 22 फरवरी की मूर की इस जीत को एक अस्पताल से देखा था. मंगलवार को उनकी मौत हो गई.