बीजिंग :चीन में हुए एक ताजा अध्ययन में पाया गया कि चीन में ‘निर्वस्त्र विवाह’ करने को तेजी से लोकप्रियता मिल रही है. चीन में दहेज लिये बगैर किये गये विवाह को निर्वस्त्र विवाह कहा जाता है. इसका विशेष तौर पर आशय होता है, बिना घर और कार लिये विवाह करना.
चीन के समाचार पत्र चीन डेली के अनुसार, चीन की एक मीडिया कंपनी ‘टचमीडिया’ द्वारा चीन के वैलेंटाइटन दिवस (13 अगस्त) पर पांच शहरों में 15.9 लाख टैक्सी यात्रियों पर यह सर्वेक्षण किया गया. पांच शहरों में चीन की राजधानी बीजिंग, शंघाई और क्वांगचो शामिल थे. सर्वेक्षण से मिले नतीजों के अनुसार ‘निर्वस्त्र विवाह’ अर्थात बिना घर एवं कार के विवाह, के पक्ष में 45 प्रतिशत लोगों ने सहमति व्यक्त की.