लक्ष्मीपुर : नजारी पंचायत पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति श्यामसुन्दर दास के मोबाइल पर अपराधियों ने फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. 48 घंटे के पहले रुपया पहुंचाने की धमकी देते हुए अपराधियों ने उनके पुत्र को स्कूल से अगवा कर जान से मार देने की धमकी दी है.
अपराधियों ने श्री दास को मोबाइल नंबर 918401661270 से बीस मिनट के अंदर दो बार फोन किया. इस बाबत उन्होंने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कहीं है. रंगदारी मांगने वाले अपराधी हैं या कोई और इसका खुलासा नहीं हो सका है.
* कहा– पैसे नहीं दिये तो पुत्र को अगवा कर जान से मार देंगे
* मामले की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
* 20 मिनट के अंदर अपराधी ने दो बार किया फोन