Advertisement
IS के नकाबपोश लड़ाके ‘जिहादी जॉन’ की पहचान पर संशय
कुवैत सिटी : कट्टर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खुंखार नकाबपोश लड़ाके मोहम्मद एमवाजी के पिता के पूर्व वकील ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इस्लामिक स्टेट का नकाबपोश आतंकवादी ‘जिहादी जॉन’ उनके मुवक्किल का बेटा ही है. मोहम्मद एमवाजी के पिता जसीम एमवाजी के पूर्व वकील सलेम अल […]
कुवैत सिटी : कट्टर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खुंखार नकाबपोश लड़ाके मोहम्मद एमवाजी के पिता के पूर्व वकील ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इस्लामिक स्टेट का नकाबपोश आतंकवादी ‘जिहादी जॉन’ उनके मुवक्किल का बेटा ही है.
मोहम्मद एमवाजी के पिता जसीम एमवाजी के पूर्व वकील सलेम अल हशाश ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘मीडिया में कई अफवाहें और गलत सूचनाएं फैली’ हुई हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ‘ये अफवाह फैलाने वाले लोगों और संस्थाओं के खिलाफ’ मामले दर्ज कराए हैं.उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.
उद्विग्न नजर आ रहे वकील ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब परिवार का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. इसके बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन समाप्त कर दिया. उन्होंने प्रश्नों के उत्तर देने से भी इनकार कर दिया.
नकाब पहने आतंकवादी ‘जिहादी जॉन’ की मोहम्मद एमवाजी के रूप में पहली बार पहचान उन वीडियो की श्रृंखलाओं से हुई थी जिनमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी लोगों के सिर काटते दिखाई दे रहे थे. विशेषज्ञों और अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement