28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के साथ सीमा विवाद पर नियंत्रण कायम कर लिया गया है : चीन

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद पर ‘नियंत्रण’ कायम कर लिया गया है और दोनों देशों को इसके निपटारे के लिए द्विपक्षीय सहयोग की मजबूती की खातिर और ज्यादा प्रयास करना चाहिए. चीन की विधायिका नेशनल पीपुल्स कांफ्रेंस (एनपीसी) के इतर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए […]

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद पर ‘नियंत्रण’ कायम कर लिया गया है और दोनों देशों को इसके निपटारे के लिए द्विपक्षीय सहयोग की मजबूती की खातिर और ज्यादा प्रयास करना चाहिए. चीन की विधायिका नेशनल पीपुल्स कांफ्रेंस (एनपीसी) के इतर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि इस साल के अंत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी पहली यात्रा पर आएंगे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.

भारत-चीन रिश्तों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में वांग ने कहा, ‘पिछले सितंबर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की ऐतिहासिक यात्रा की. प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में दोनों नेताओं की चरखा चलाती हुई तस्वीर चीन में भी काफी चर्चित हुई थी.’ उन्होंने कहा, ‘चीन के लोग दूसरों के प्रति शिष्टाचार व्यक्त करते हैं. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल के अंत में जब चीन की यात्रा पर आएंगे तो चीन की सरकार और वहां के लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे.’

चीन-भारत सीमा से जुडे सवालों को ‘इतिहास की विरासत’ करार देते हुए वांग ने कहा, ‘हमने कई साल तक इस पर काम किया और सीमा वार्ता में कुछ प्रगति की है.’ चीनी विदेश मंत्री ने कहा, ‘विवाद पर नियंत्रण किया गया है. अभी सीमा वार्ता छोटी-छोटी सकारात्मक घटनाओं के साथ प्रक्रिया में है. यह पहाड पर चढाई के जैसा है और सफर मुश्किल है क्योंकि हम उपर की ओर बढ रहे हैं.’

वांग ने कहा, ‘हम चीन-भारत सहयोग को मजबूत करने के लिए ज्यादा प्रयास कर रहे हैं ताकि हम सीमा से जुडे सवालों के निपटारे में सफल हो सकें.’ चीन के शीर्ष नेता रहे देंग शियाओपिंग का हवाला देते हुए वांग ने कहा कि जब तक भारत और चीन विकसित नहीं होंगे, एशिया की सदी नहीं आएगी. विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमारे नेताओं द्वारा किए गए अहम समझौतों को लागू करने के लिए चीन भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.’

उन्होंने कहा, ‘चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को दो प्राचीन सभ्यताओं के पुनर्जीवन, दो उभरते बाजारों की साझा समृद्धि और दो बडे पडोसियों के मित्रतापूर्ण सह-अस्तित्व के लिए मिलकर काम करना चाहिए.’ मोदी छह मई से पहले चीन की यात्रा पर आ सकते हैं. उनकी सरकार मई में एक साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें