सिकंदरा . पूरे प्रखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक तरीके से शांतिपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक -दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर व गले मिल कर होली की बधाई दी. गुरुवार की रात होलिका दहन के साथ होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से लोगों ने ढोल व झाल की गूंज पर होली गाते हुए होलिका दहन किया. जिसके बाद होली की मस्ती व खुमारी लोगों के सिर चढ़ने लगा. शुक्रवार की सुबह लोगों ने धूल व कीचड़ के साथ होली खेली. वहीं दोपहर से देर शाम तक रंग-अबीर लगाने का दौर चलता रहा. महिला व पुरुष अलग-अलग टोलियों में निकल कर होली का जश्न मनाया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया. खास कर बच्चों व युवाओं ने होली के अवसर पर जम कर जश्न मनाया. वहीं इस अवसर पर कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की भी सूचना मिली. होलिका दहन के दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र के लछुआड़ में लक्ष्मण पंडित नामक एक युवक अपनी ही कमर में रखे देशी कट्टा से गोली फायर हो जाने के कारण घायल हो गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. वहीं कुछ जगहों पर हल्की मारपीट की भी घटना हुई. जबकि थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करती नजर आयी.
होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न
सिकंदरा . पूरे प्रखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली पारंपरिक तरीके से शांतिपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक -दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर व गले मिल कर होली की बधाई दी. गुरुवार की रात होलिका दहन के साथ होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement