बीजिंग : चीन के दक्षिणी व्यापार केंद्र गुआंगजौ के एक रेलवे स्टेशन पर आज चाकू से किए हमले में नौ लोग घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया. सरकारी शिनहुआ एजेंसी ने खबर दी है कि हमला आज सुबह हुआ.
पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया और दूसरे को पकड लिया. दोनों की पहचान नहीं बताई गई है. रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाकर किए जा रहे चाकू हमले चीन में आम सी बात हो गए हैं. चीन ने कहा कि हमला आतंकी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट ने किया है.