27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ मची है होली की धूम

छपरा (नगर) : उत्साह, उल्लास व रंगों के त्योहार होली को लेकर बुधवार को जिले के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार खरीदारों की भारी भीड़ से गुलजार नजर आये. शहर के साहेबगंज, हथुआ मार्केट, मौना चौक, गुदरी बाजार, नगरपालिका चौक आदि जगहों पर लोगों की भारी भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर सुबह […]

छपरा (नगर) : उत्साह, उल्लास व रंगों के त्योहार होली को लेकर बुधवार को जिले के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार खरीदारों की भारी भीड़ से गुलजार नजर आये. शहर के साहेबगंज, हथुआ मार्केट, मौना चौक, गुदरी बाजार, नगरपालिका चौक आदि जगहों पर लोगों की भारी भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर सुबह से देर शाम तक जाम की स्थिति रही.

हर कोई होली की खरीदारी को जल्द-से-जल्द निबटाने की कोशिश में जुटा नजर आया. कपड़े की दुकान हो या फिर राशन, श्रृंगार स्टोर, जूता-चप्पल हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ अपने पसंदीदा आइटम खरीदने के लिए जुटे रहे.

पिचकारी व रंगों की खूब हुई खरीदारी

होली को लेकर बच्चों में रंग व पिचकारी के प्रति उत्साह सबसे अधिक होता है. बड़े भले ही रस्म अदायगी कर लें, मगर बिना रंगों में डूबे बच्चों की होली पूरी होने से रही. बहरहाल, बच्चों की पसंद के अनुसार बाजार में उपलब्ध वाटर टैंक, आधुनिक बंदूकनुमा व सुपर हीरो वाली चाइनीज पिचकारियों की जम कर खरीदारी की गयी. शहर के नगरपालिका चौक, हथुआ मार्केट सहित विभिन्न चौक चौराहों पर अस्थायी रूप से खोली गयी दुकानों में रंग व पिचकारी की जम कर बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें