22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी क्लिंटन ने विदेश मंत्री के पद पर सरकारी कामों के लिए किया था निजी ईमेल आईडी का इस्‍तेमाल

वाशिंगटन : मीडिया में आयी एक रिपोर्ट का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी विदेशी मंत्री के पद पर रहते हुए अपने निजी इमेल अकाउंट का इस्तेमाल आधिकारिक कार्यों के लिए करके संभवत: अमेरिकी नियमों का उल्लंघन किया था. इन आधिकारिक कार्यो में विदेशी नेताओं और राजनयिकों के साथ बातचीत शामिल है. द न्यू […]

वाशिंगटन : मीडिया में आयी एक रिपोर्ट का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी विदेशी मंत्री के पद पर रहते हुए अपने निजी इमेल अकाउंट का इस्तेमाल आधिकारिक कार्यों के लिए करके संभवत: अमेरिकी नियमों का उल्लंघन किया था. इन आधिकारिक कार्यो में विदेशी नेताओं और राजनयिकों के साथ बातचीत शामिल है. द न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, ‘‘विदेश मंत्रलय में चार वर्षीय कार्यकाल के दौरान हिलेरी के पास सरकारी ईमेल एड्रेस नहीं था. उनके सहयोगियों ने विभाग के सर्वरों पर उनके निजी ईमेल को संरक्षित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जो कि संघीय रिकॉर्ड कानून के मुताबिक जरूरी है.’’ एक अटॉर्नी और पूर्व प्रथम महिला हिलेरी वर्ष 2009 से 2013 तक अमेरिका की विदेश मंत्री रही हैं.
हालांकि हिलेरी के प्रवक्ता निक मेरिल ने उनके द्वारा निजी इमेल अकाउंट इस्तेमाल किए जाने को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि वह ‘‘नियमों का पालन’’ पूरी तरह करती रहीं हैं. विदेश मंत्रलय ने हिलेरी द्वारा उनका निजी ईमेल अकाउंट इस्तेमाल किए जाने की बात की पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि विभाग की पहुंच हिलेरी के रिकॉडरें तक है.
विदेश मंत्रलय की उपप्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा, ‘‘पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के रिकॉर्डो तक विदेश मंत्रलय की पहुंच लंबे समय से है. इन रिकॉडरें में उनके निजी अकाउंट और विभाग के अधिकारियों के सरकारी ईमेल अकाउंट के बीच भेजे गए ईमेल भी शामिल हैं.’’ रिपोर्ट में कहा गया कि संघीय नियम के तहत, विदेश मंत्री जैसे संघीय अधिकारियों द्वारा लिखे जाने वाले या उन्हें आने वाले ईमेल सरकारी रिकॉर्ड माने जाते हैं और उन्हें रखा जाना जरूरी होता है, ताकि कांग्रेस की समितियां, इतिहासकार और मीडिया के सदस्य उन्हें प्राप्त कर सकें. खबर में कहा गया, ‘‘कुछ गोपनीय एवं संवेदनशील सामग्री के संदर्भ इस नियम के कुछ अपवाद भी हैं.’’ दैनिक समाचार पत्र के अनुसार, कई पूर्व विदेश मंत्री संवाद के लिए निजी ईमेल का इस्तेमाल करते थे.
हर्फ ने कहा, ‘‘पिछले साल, विभाग ने पूर्व विदेश मंत्रियों के प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर उनसे अनुरोध किया था कि यदि उनके पास कोई रिकॉर्ड है तो वे उनके पर्याप्त संरक्षण के लिए जमा करा दें. यह हमारे रिकॉर्ड के संरक्षण और प्रबंधन के प्रयास का एक हिस्सा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अनुरोध के जवाब में हिलेरी ने अपने कार्यकाल के दौरान के इमेल विभाग को उपलब्ध कराये.’’ हर्फ ने कहा कि विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों में विदेश मंत्री केरी के सभी इमेलों का संग्रह किया जाना शामिल है ताकि सभी संघीय रिकॉर्डो का संग्रहण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐतिहासिक संदर्भ में, केरी ऐसे पहले विदेश मंत्री हैं जो मुख्य रूप से सरकारी इमेल अकाउंट पर निर्भर करते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें