17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्टेप आगे तक का काम कर लें

दक्षा वैदकर प्रतीक और आकाश ने कॉलेज के बाद एक साथ एक ही कंपनी में नौकरी की. दोनों ने बहुत मेहनत की और अपना काम संभाला. कुछ साल बाद प्रतीक की पदोन्नति सेल्स मैनेजर के पद पर हो गयी, पर आकाश अभी भी अपने पुराने पद पर ही कायम था. एक दिन आकाश से सहा […]

दक्षा वैदकर

प्रतीक और आकाश ने कॉलेज के बाद एक साथ एक ही कंपनी में नौकरी की. दोनों ने बहुत मेहनत की और अपना काम संभाला. कुछ साल बाद प्रतीक की पदोन्नति सेल्स मैनेजर के पद पर हो गयी, पर आकाश अभी भी अपने पुराने पद पर ही कायम था. एक दिन आकाश से सहा नहीं गया. वह अपना इस्तीफा लेकर अपने बॉस के पास गया और शिकायत की कि बॉस अपने मेहनती स्टाफ की कद्र नहीं करते और केवल उन लोगों की तनख्वाह व पद में बढ़ोतरी करते हैं, जो उनके नजदीकी हैं.

बॉस जानते थे कि आकाश ने पिछले सालों में बहुत मेहनत की है, पर वो उसे दर्शाना चाहते थे कि इसमें और प्रतीक के कामों में क्या फर्क है. उन्होंने आकाश को पास के बाजार से जा कर पता करने को कहा कि कोई तरबूज बेच रहा है क्या? आकाश गया और पता लगाकर आया और कहा- हां, बेच रहा है. फिर बॉस ने पूछा- कितने रुपये का है? आकाश फिर से पता करने गया और आ कर कहा कि 20 रुपये का है. अब बॉस ने यही काम आकाश के सामने प्रतीक को बुला कर करने को कहा. प्रतीक पास के बाजार गया और थोड़ी देर के बाद आ कर उसने बॉस को कहा- हां, बॉस एक व्यक्ति तरबूत बेच रहा है.

उसके भाव 20 रुपये किलो बता रहा है और 10 किलो के 175 रुपये. पास ही का रहनेवाला है और कल ही उसके गांव से ताजे तरबूज लाया है. तरबूज लाल भी हैं और स्वाद में भी अच्छे हैं. मैं आपके लिए भी एक लाया हूं. यह कह कर प्रतीक बॉस को और आकाश को तरबूज के पीस देने लगा. आकाश इसे देख कर बहुत प्रभावित हुआ. उसने निश्चय किया कि अब वह जॉब नहीं छोड़ेगा और यहां रह कर ही प्रतीक से सीखेगा.

इस कहानी का आशय यह है कि अगर कामयाब होना है, तो आपको दूरदर्शी होना होगा. जॉब के दौरान वह काम तो हर कोई करता है, जो उसे कहा जाता है, लेकिन अगर आपको आगे बढ़ना है, तो आपको वह काम भी पहले ही कर के रखना होगा, जो आपको कहा न गया हो. अभी कंपीटीशन का जमाना है. खुद को बेहतर साबित करने के लिए यही सबसे ज्यादा जरूरी है.

daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

बात पते की..

जब आपको कोई काम करने को दिया जाये, तो समझने की कोशिश करें कि यह क्यों कहा होगा. उसके बाद दो कदम आगे का भी काम कर लें.

कंपनी के अधिकारियों को अब वे लोग ज्यादा पसंद हैं, जो बिना बोले ही आगे का काम समझ जाते हैं. खुद को उसी तरह डेवलप करें.

फॉलो करें.. फेसबुक पर www.facebook.com/successsidhi

ट्वीटर पर www.twitter.com/successsidhi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें