22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

275 बच्चों ने सौ मीटर दौड़ में लिया भागफोटो,नं.- 10 (आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करती प्रतिभागी)प्रतिनिधि, जमुई सीडब्लूएस एवं नेशनल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रांगण में समग्र सेवा की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार […]

275 बच्चों ने सौ मीटर दौड़ में लिया भागफोटो,नं.- 10 (आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करती प्रतिभागी)प्रतिनिधि, जमुई सीडब्लूएस एवं नेशनल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रांगण में समग्र सेवा की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और सही दिशा देने की. बच्चों को समुचित राह दिखाकर उनका सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के सचिव मकेश्वर रावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में जमुई, खैरा व झाझा के बीस महादलित टोलों के लगभग 275 बच्चों ने सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, चॉकलेट दौड़, म्युजिक कुरसी रेस, चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने बताया कि चार सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में झाझा प्रखंड के कठौतिया की शीला व नीता का प्रदर्शन बेहतर रहा. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें