फोटो: (निशान पूजन में उपस्थित श्रद्धालु)प्रतिनिधि, झाझामुख्यालय स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को निशान पूजन व भजन-कीर्तन के साथ श्रीश्याम रंग रंगीला फागन महोत्सव 2015 का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ. निशान पूजन एवं पद यात्रा के बाबत अध्यक्ष मोती गोयल, मंत्री ललित जालान, संयोजक संजय जालान समेत अन्य लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी फागन सुदी द्वादशी के मौके पर निशान पूजन व फागन मेलों का आयोजन किया गया है. रविवार को निशान पूजन पद यात्रा निकल कर नगर भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी. जहां पूरा कार्यक्रम संपन्न होगा. उपरोक्त लोगों ने बताया कार्यक्रम के दौरान निशान पूजन पद यात्रा के अलावा भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योति,छप्पन भोग अलावे भजन-कीर्तन रासलीला एवं नित्य नाटिका का कार्यक्रम भी किया जायेगा. जिसमें कोलकाता के अमित पांडेय, कुसुम इंदूपी,अमित सेठ,टाटा की मिली मुखर्जी , जमुलिया की पागल मंडली एवं कोलकाता के सीमा नृत्य नाटिका ग्रुप के कलाकार मौके पर उपस्थित रहेंगे और प्रतिभा की प्रदर्शन करेंगे. अखंड ज्योति एवं भजन एक मार्च एवं दो मार्च को सवामणी एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश सुल्तानियां, अनिल सुल्तानियां, अजय छापडि़या, उमंग डालमियां, अमन शर्मा आदि सक्रिय योगदान दे रहें है.
निशान की हुई पूजन, नगर-भ्रमण आज
फोटो: (निशान पूजन में उपस्थित श्रद्धालु)प्रतिनिधि, झाझामुख्यालय स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को निशान पूजन व भजन-कीर्तन के साथ श्रीश्याम रंग रंगीला फागन महोत्सव 2015 का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ. निशान पूजन एवं पद यात्रा के बाबत अध्यक्ष मोती गोयल, मंत्री ललित जालान, संयोजक संजय जालान समेत अन्य लोगों ने जानकारी देते हुए बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement