28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को संगठन में शामिल करने के लिए नक्सली चला रहे सदस्यता अभियान

जमुई . जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि से लोग इन दिनों लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो चिराग दा के नेतृत्व में संगठन के सदस्य पुन: हरकत में आ कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं. संगठन के सदस्य जमुई दक्षिणी क्षेत्र के […]

जमुई . जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि से लोग इन दिनों लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो चिराग दा के नेतृत्व में संगठन के सदस्य पुन: हरकत में आ कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं. संगठन के सदस्य जमुई दक्षिणी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लगातार ग्रामीणों के साथ बैठक आदि कर लोगों को लोगों को संगठन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. संगठन में युवाओं को शामिल करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन व प्रयास भी किया जा रहा है. इस ले कर मंगलवार-बुधवार को जिला के खैरा जन्म स्थान ,महेंग्रो, रोपावेल,झिलार, फरकीपत्थर, सिरिसिया सहित पड़ोसी जिला नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर,धमनियां सहित कई गांवों में संगठन के सदस्यों द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान नक्सली संगठन के सदस्य ग्रामीण के साथ बैठक कर विचार -विमर्श भी किया है. इन क्षेत्र नक्सली के होने की पुष्टि जंगल से सूखी लकड़ी ला कर जीवन बसर करने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने भी किया है.ग्रामीणों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बुधवार को लकड़ी लाने के ले कर जंगल गया था. लेकिन वहां रहे हथियार से लैस महिला व पुरुष नक्सली दस्ता के सदस्यों ने खाली हाथ वापस कर दिया है. नक्सली के बढ़ते कारनामें से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है. लोग जंगल में जाने से भी कतरा रहे हैं. जबकि यहां के ग्रामीण खासकर आदिवासी समुदाय के लोग जंगल में लकड़ी ला कर तथा उसे बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बताते चलें कि विगत सोमवार तेईस फरवरी नक्सलियों ने जन्मस्थान से कुंडघाट तक हो रहे सड़क निर्माण को बंद करा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें