22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदर टेरेसा गरीबों की नहीं गरीबी की हमदर्द थीः तस्लीमा नसरीन

नयी दिल्ली: बांग्लादेश की विवादित और चर्चित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने मदर टेरेसा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत के दिए बयान का समर्थन करते हुए टेरेसा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करके मदर टेरेसा को मूर्ख बताते हुए कहा कि वह गरीबों की नहीं ग़रीबी की हमदर्द थीं. तस्लीमा ने […]

नयी दिल्ली: बांग्लादेश की विवादित और चर्चित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने मदर टेरेसा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत के दिए बयान का समर्थन करते हुए टेरेसा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करके मदर टेरेसा को मूर्ख बताते हुए कहा कि वह गरीबों की नहीं ग़रीबी की हमदर्द थीं.

तस्लीमा ने ट्वीट किया- मदर टेरेसा धोखेबाज़ और कट्टर थी. वह ग़रीबी और दुख को आध्यात्मिक करार देती थीं. उन्हें ग़रीबों से नहीं ग़रीबी से हमदर्दी थी."

नसरीन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "जब मैं आंध्र ज्योति तेलगू की ब्यूरो चीफ थी तो मैंने 1975 में हैदराबाद में मदर टेरेसा का इंटरव्यू किया है. मुझे वह बेवकूफ लगीं थीं."

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा था कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे का मुख्य उद्देश्य ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराना था. मोहन भागवत के इस बयान की काफी आलोचना की गयी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला था, मदर टेरेसा पवित्र आत्मा थीं उनका सम्मान होना चाहिए उन्हें विवादों में नहीं घसीटना चाहिए.

केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि मैंने कुछ महीने कोलकाता स्थित निर्मल हृदय आश्रम में मदर टेरेसा के साथ काम किया है. वह महान इंसान थीं उन्हें बख्श दिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें