फोटो 10 (हंगामा करते छात्र)प्रतिनिधि, सिमुलतलाचकाई प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मवि वाजपेयीडीह के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय परिसर में खूब हो-हंगामा किया. छात्र विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वरीय पदाधिकारी से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आक्रोशित छात्र विकास कुमार, राम कुमार, राजेश कुमार, विरेंद्र कुमार, विक्की कुमार, ललीता कुमारी, रूबी कुमारी, सीता कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस विद्यालय में चार शिक्षक थे. कुछ दिन पूर्व दो शिक्षकों ने यहां से अपना स्थानांतरण करवा लिया. शेष बचे दो शिक्षक में एक प्रधानाध्यापक व एक सहायक शिक्षक हैं, जो मनमाफिक तरीके से विद्यालय आना-जाना करते हैं. इससे यहां नामित सभी छात्रों का भविष्य पढ़ाई के अभाव में बरबाद हो रहा है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी ठीक से नहीं बनाया जाता है. इस बाबत अभिभावक शिक्षकों से शिकायत करते हैं तो उन्हें झूठा केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक स्थानीय रहने के कारण हमेशा दबंगई दिखाते हैं व शिकायत को अनसुना करते रहते हैं.छात्र व उनके अभिभावक द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. विद्यालय का संचालन नियमानुसार होता है. राम नरेश प्रसाद, प्रधानाध्यापकपूरे मामले की जांच पड़ताल की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई किया जायेगा. जवाहर लाल राय, बीइओ, सिमुलतला
BREAKING NEWS
छात्रों ने किया विद्यालय में हंगामा
फोटो 10 (हंगामा करते छात्र)प्रतिनिधि, सिमुलतलाचकाई प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मवि वाजपेयीडीह के छात्रों ने बुधवार को विद्यालय परिसर में खूब हो-हंगामा किया. छात्र विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वरीय पदाधिकारी से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आक्रोशित छात्र विकास कुमार, राम कुमार, राजेश कुमार, विरेंद्र कुमार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement