न्यू यॉर्क : अमेरिका में पिछले साल एक सिख व्यक्ति को ‘ओसामा’ कहकर संबोधित करने वाले और फिर जानबूझकर उसे अपने ट्रक से टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल करने वाले 55 वर्षीय एक व्यक्ति पर अमेरिकी ज्यूरी ने घृणा अपराध का अभियोग लगाया है.लॉन्ग आइलैंड के जोसेफ कैलेका पर एक ग्रैंड ज्यूरी ने अभियोग लगाया और क्वींस काउंटी सुप्रीम कोर्ट के कार्यकारी न्यायाधीश बैरी क्रॉन के समक्ष नौ आरोपों के साथ पेश किया. इन आरोपों में घृणा अपराध के तहत हत्या की कोशिश, उत्पीडन, आपराधिक रुप से हथियार रखना और 29 वर्षीय संदीप सिंह को टक्कर मारकर मौके से फरार होना शामिल है. दोषी ठहराए जाने पर कैलेका को 25 साल तक की कैद हो सकती है. क्वीन्स डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा कि कैलेका ‘बिना किसी उकसावे’ के हमला करने का दोषी है, जो कथित रुप से तब शुरु हुआ, जब कैलेका की प्रतिवादी सिंह और उसके दोस्तों के साथ गत जुलाई में कहासुनी हुई और फिर उसने सिंह को आतंकी कहकर पुकारते हुए देश छोडकर चले जाने के लिए कहा.
कहासुनी के बाद कैलेका कथित तौर पर जानबूझकर सिंह को ट्रक से टक्कर मारकर सडक पर घसीटे हुए ले गया. कैलेका को पहले अगस्त 2014 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत में पेश होने की अगली तारीख अप्रैल में है. ब्राउन ने कहा कि आपराधिक आरोपों के अनुसार, सिंह और उसके तीन दोस्त पिछले साल जुलाई में मध्यरात्रि के बाद न्यूयॉर्क के पास एक सडक पर खडे थे. तभी कैलेका अपना पिक-अप ट्रक लेकर इस समूह के पास आया और उनके खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करने लगा. उसने सिंह को ‘ओसामा’ कहकर पुकारा और उसे ‘अपने देश वापस जाने’ के लिए कहा. यह भी आरोप है कि कैलेका ने अपना ट्रक खडा कर दिया और वह सिंह और उसके दोस्तों से झगडने के लिए बाहर आ गया.
आरोपों के अनुसार, आपस में कहासुनी होने के बाद कैलेका अपने वाहन में लौटा और उसने ट्रक सिंह पर चढा दिया. इससे उसका शरीर वाहन में फंस गया. कैलेका ने सिंह को सडक पर तब तक घसीटा, जब तक उनका शरीर वाहन से अलग नहीं हो गया। इसके बाद कैलेका मौके से फरार हो गया. सिंह को स्थानीय क्वीन्स अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका इलाज हुआ। आंतरिक रक्तस्राव रोकने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया. इस घटना के बाद भारतीय समुदाय में रोष और चिंता पैदा हो गई थी और भेदभाव एवं घृणा अपराध से निपटने के उपायों की मांग शुरु हो गई थी.