जमुई. जिला के बरहट प्रखंड अंतर्गत स्थित नासरीचक के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर गैरमजरूआ जमीन पर बनाये जा रहे निजी मकान पर रोक लगाने का मांग किया है. नासरीचक निवासी विशुनदेव यादव के साथ आये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन में बताया कि गांव स्थित खाता 128,खसरा 156 की जमीन गैरमजरूआ है. जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्णय लेकर प्राथमिक विद्यालय बनाया जाना है. ग्रामीण ने बताया कि जिसे लेकर शिक्षा विभाग के ओर से राशि का भी आवंटन किया गया. लेकिन दूसरे पंचायत के नुमर बखारी निवासी सुरेश यादव,दासो यादव,दारो यादव नामक व्यक्ति दबंगई दिखाते हुए निजी मकान बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.जिस पर ग्रामीणों ने विरोध व्यक्त किया और इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया. अंचलाधिकारी ने घटना स्थल की जांच-पड़ताल कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था. जिससे काफी दिनों तक कार्य बंद रहा. लेकिन उपर्युक्त व्यक्ति द्वारा पुन 23 फरवरी से पुन: उक्त स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि निजी मकान बनाने हेतु दुबारा कार्य प्रारंभ होते ही इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया गया है. लेकिन अब तक उस पर रोक नहीं लगाया गया है.ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए जनहित में इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने दिया जिलाधिकारी को आवेदन
जमुई. जिला के बरहट प्रखंड अंतर्गत स्थित नासरीचक के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर गैरमजरूआ जमीन पर बनाये जा रहे निजी मकान पर रोक लगाने का मांग किया है. नासरीचक निवासी विशुनदेव यादव के साथ आये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन में बताया कि गांव स्थित खाता 128,खसरा 156 की जमीन गैरमजरूआ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement