22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार का कत्ल : प्रेमी-प्रेमिका में चाकूबाजी युवक मरा, महिला गंभीर

प्यार का कत्ल : कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड में हुई वारदात प्रेमिका पहले से थी शादीशुदा, तीन साल से दोनों में था प्रेम प्रसंग पीएमसीएच में एडमिट महिला के कई अंगों पर चाकू के निशान पटना : कदमकुआं थाने के ठाकुरबाड़ी रोड में सरेशाम युवक धीरज (22) व विवाहित महिला चंदना सेन (30) के बीच […]

प्यार का कत्ल : कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड में हुई वारदात
प्रेमिका पहले से थी शादीशुदा, तीन साल से दोनों में था प्रेम प्रसंग
पीएमसीएच में एडमिट महिला के कई अंगों पर चाकू के निशान
पटना : कदमकुआं थाने के ठाकुरबाड़ी रोड में सरेशाम युवक धीरज (22) व विवाहित महिला चंदना सेन (30) के बीच आपस में चाकूबाजी की घटना हुई. चाकू के वार से धीरज का गला कटने के कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि चंदना के कई अंगोंपर चाकू से वार किये गये. इससेवह बुरी तरह घायल हो गयी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएचमें भरती कराया गया है. पुलिस ने धीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया.
घटनास्थल से चाकू बरामद
घटनास्थल से एक चाकू व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. एक मोबाइल धीरज तथा दूसरा चंदना का है. चंदना के पास से मिले पर्स से एक विजिटिंग कार्ड बरामद किया गया है. कार्ड के अनुसार विवाहिता भारती भवन पुस्तक की कर्मचारी है. धीरज मुसल्लहपुर हाट इलाके का रहनेवाला था और चंदना सेन खजांची रोड में रहती है.
धीरज खजांची रोड में ही एक किताब दुकान में काम करता था. वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसके पिता उमेश प्रसाद भी छोटा-मोटा काम कर जीविका यापन करते हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी जितेंद्र राणा, सिटी एसपी पूर्वी सुधीर कुमार पोरिका, टाउन एएसपी विवेकानंद, कदमकुआं थानाध्यक्ष बी के मेधावी, पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद पीएमसीएच पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने पीएमसीएच में एडमिट घायल महिला से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं होने के कारण विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी.
पहले महिला ने किया वार, फिर लड़के ने
एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में इस बात की जानकारी मिली है कि महिला ने पहले युवक के गले पर चाकू से वार किया और फिर युवक ने वही चाकू छीन कर महिला पर कई वार किये. युवक की मौत हो चुकी है, जबकि महिला पीएमसीएच में इलाजरत है. उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला के पूरी तरह होश में आने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी मिल सकती है.
दो अन्य नकाबपोश महिलाएं भी थीं साथ में
सूत्रों का कहना है कि महिला के साथ दो अन्य नकाबपोश महिलाएं भी थीं, जो घटना के बाद वहां से फरार हो गयीं. हालांकि पुलिस इसके संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रही है. हो सकता है कि चंदना अपने साथ दो अन्य महिलाओं को भी लेकर आयी थी, इस तरह की घटना हो गयी तो वे लोग वहां से निकल गये.
दिन में तीन-चार बार मोबाइल पर हुई थी बात
पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन को खंगाला तो यह जानकारी मिली कि दोनों के बीच तीन-चार बार लंबी बात हुई थी. वे लोग प्रतिदिन छुट्टी होने के बाद दरियापुर ठाकुरबाड़ी के पास ही मिलते थे. संभवत: उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई और फिर महिला पूर्व नियोजित तरीके से चाकू अपने साथ लेकर आयी होगी.
चंदना ने ही धीरज की लगवायी थी नौकरी
सूत्रों की मानें तो धीरज व चंदना के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चंदना पहले धीरज के बगल के ही मकान में किराये का कमरा लेकर रहती थी. इस दौरान वह अपने खाली समय में लुडो खेलने के लिए धीरज के घर आती थी. इस दौरान ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ. इसकी जानकारी धीरज के परिजनों को भी हुई और चंदना के पति को भी. इस बात को लेकर विवाद हुआ तो चंदना खजांची रोड में रहने के लिए चली आयी. उसके पति विश्वजीत राय ने वहीं स्वर्ण दुकान खोल रखा थी. चंदना ने धीरज को खजांची रोड स्थित एक किताब दुकान में जगह खाली होने पर नौकरी लगा दी. दोनों के घर अलग-अलग इलाकों में हो गये, लेकिन प्रेम में कोई कमी नहीं आयी. धीरज के बड़े भाई नीरज की पत्नी उमा देवी ने बताया कि वे लोग हमेशा फोन पर बात करते थे. महिला हमेशा फोन कर उसे अपने पास बुला लेती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें