कुआलालंपुर : युवाओं में आतंकी संगठन आइएसआएस का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है हालांकि उनके चंगुल से बचकर आने वालों की कहानी रौगटे खड़े करने वाली है. इस बार इस आतंकी संगठन से 14 साल की कि शोरी के आकर्षित होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेशिया में अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के प्रयास के संदेह में 14 वर्षीय किशोरी को गिरफ्तार किया है.
द मलेशियन स्टार की खबर के अनुसार किशोरी को कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काहिरा जा रही विमान में सवार होने से पहले गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की काहिरा में रह रहे एक 22 वर्षीय मलेशियाई छात्र से शादी करने वहां जा रही थी. वे इस्तांबुल के रास्ते सीरिया में सुरक्षित प्रवेश की कोशिश करने वाले थे.
वहीं दूसरी ओर अधिकारियों का ने इस संबंध में बिलकुल अलग जानकारी दी है. अधिकारियों की माने तो सीरिया में रह रहे मलेशिया के दो आतंकवादी के संपर्क में यह किशोरी कई दिनों से थी और वह इसके आकर्षण में आ गई. अधिकारियों ने कहा है कि वे इस्लामिक स्टेट में मलेशियाई लड़की की भर्ती के पीछे के मुख्य साजिशकर्ता का पता लगाने की कोशिश करेंगे.
उल्लेखनीय है कि भारत में भी दो युवकों को इस आतंकी संगठन में शामिल होने के संबंध में गिरफ्तार किया जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहलेआइएसआएसमहिलाओं को यौन उत्पीड़न का शिकार बना चुका है. ऐसे में किशोरियों का इसकी ओर आकर्षण सचमुच चौकाने वाला है.