बेंगलूरु : एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल (डीटीटीआई) पर बातचीत तेज गति से हो रही है. रक्षा शोध एवं अभियांत्रिकी मामलों के प्रधान उप सहायक अमेरिकी मंत्री एलन आर शाफर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं फ्रैंक केंडल :रक्षा मंत्री: के नायबों में से एक हूं जो रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल की अगुवाई कर रहे हैं.
आपके यहां :लोकसभा चुनाव: के बाद से हमने हमारे और आपके देश के बीच डीटीटीआई पर संपर्क काफी तेजी से बढते देखा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी का भाषण काफी उल्लेखनीय पाया और उनकी दृष्टि में स्पष्टता पाई.’’उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री के एयरो इंडिया 2015 शो के उद्घाटन करने का उल्लेख करते हुए कही.