22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

फोटो,नं.- 7 कलश यात्रा में उपस्थित लोग.झाझा. नगर क्षेत्र के थाना चौक के सामने अवस्थित काली मंदिर में श्रीश्री 108 वैष्णवी काली प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मुख्य डाक घर, मुख्य बाजार, राजा-रंक चौक, फांड़ी चौक, गांधी चौक, दुर्गा […]

फोटो,नं.- 7 कलश यात्रा में उपस्थित लोग.झाझा. नगर क्षेत्र के थाना चौक के सामने अवस्थित काली मंदिर में श्रीश्री 108 वैष्णवी काली प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मुख्य डाक घर, मुख्य बाजार, राजा-रंक चौक, फांड़ी चौक, गांधी चौक, दुर्गा मंदिर चौक होते हुए उलाय नदी गणेशी मंदिर घाट पहुंची. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल पोद्दार, रामोतार केशरी, ब्रह्मदेव गुप्ता, विजय अग्रहरि, राजदीप गुप्ता समेत कई लोगों ने बताया कि कलश शोभा यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसी क्रम में आगामी 23 फरवरी को मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. 24 फरवरी को कन्या भोज के बाद यज्ञ की समाप्ति की जायेगी. आयोजकों ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के लिए मदन वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी मुक्ता देवी यजमान के रुप में रहेंगे. पूरे यज्ञ के दौरान आचार्य के रुप में दामोदर पांडेय अपने सहयोगियों के साथ रहेंगे. इस छ: दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन गुप्ता,नरेंद्र वर्मा,किशोरी साव,वार्ड पार्षद रंजन अकेला,मंटू लोहानी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता ने अपनी सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें