फोटो,नं.- 2 (पुतला दहन करते शिक्षक संघ के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने समान काम के बदले समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर स्थानीय कचहरी चौक पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव ने कहा कि पिछले दस वर्षों से राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन देती रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने विगत 14 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित 5200-20200 के वेतनमान का प्रस्ताव वित्त सचिव के पास भेजा. लेकिन नीतीश कुमार के इशारे पर इसे पारित नहीं होने दिया गया. उन्होंने कहा कि पुन: मांझी सरकार ने इसे कै बिनेट की बैठक में पास कराना चाहा तो पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा पटना उच्च न्यायालय में लोक हित याचिका दायर कर वित्तीय एवं लोकहित के फैसले पर रोक लगवा दिया. जिससे शिक्षकों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शिक्षक विरोधी चेहरा उजागर हो गया. आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं और इससे शिक्षा के स्तर में गिरावट हो रही है. संघ के मीडिया प्रभारी मों जाफर अली ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नियोजित शिक्षक और उनके परिवार के लोग जदयू और नीतीश कुमार के विरोध में वोट देंगे. इस अवसर पर नीरज कुमार रंजन, राजन कुमार, मनोज कुमार यादव, अलखदेव प्रसाद, धरीज कुमार यादव, मनोज कुमार, संजय पासवान समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शिक्षक संघ के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
फोटो,नं.- 2 (पुतला दहन करते शिक्षक संघ के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने समान काम के बदले समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर स्थानीय कचहरी चौक पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement