मरौआ (कैमरुन) : कैमरुन की सेना का कहना है कि देश के उत्तर में बोकोहराम के साथ हुई झडपों में उसके पांच जवान और 86 उग्रवादी मारे गए.कैमरुन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल डिडीयर बैडजेक ने कल बताया कि नाइजीरिया की सीमा के पास वाजा इलाके में कल ‘‘संघर्ष की कई घटनाएं’’ हुईं. उन्होंने बताया कि सेना ने बोकोहराम का एक बख्तरबंद वाहन कब्जे में ले लिया और एक अन्य वाहन को नष्ट कर दिया. मारे गए जवान कैमरुन के विशिष्ट ‘रैपिड इंटरवेन्शन बटालियन’ :बीआईआर: से थे जो नाइजीरिया में बोकोहराम समूह के खिलाफ लडाई में मोर्चा संभालते हैं.
कैमरुन के एक सैनिक ने बताया कि उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसके बाद करीब तीन घंटे तक गोलीबारी हुई. देश के उत्तर में पिछले साल अगस्त से 2,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया जा चुका है. इस बीच सेना के एक अधिकारी ने कल घोषणा की कि बोकोहराम से जुडे होने के संदेह में 1,000 से अधिक लोगों को मरौआ के शहर में पकडा गया। यह शहर उत्तरी क्षेत्र में आता है.
नाइजर में बोकोहराम के 160 से अधिक संदिग्ध पकडे गए
नियामी : नाइजर के सीमावर्ती भाग में, बोकोहराम के साथ संबंध के संदेह में 160 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नाइजीरिया से लगने वाली सीमा के जिस हिस्से से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया वहां इसी माह इस्लामिक समूह ने हमला किया था. राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता एडिली तोरो ने स्थानीय टेलीविजन पर बताया, ‘‘हम दीफा प्रांत के निवासियों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिनके सहयोग से हम 160 से अधिक संदिग्धों को पकडने में सफल रहे.’’
तोरो ने कल बताया कि संदिग्धों से आतंकवाद निरोधक अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उन पर एक आतंकवादी समूह के साथ मिलकर आतंकवाद फैलाने और साजिश रचने का आरोप है. बोकोहराम ने नाइजर के दूरस्थ दीफा इलाके में छह फरवरी को सीमा पार से कई हमले किए थे. यह हिस्सा उत्तर पूर्वी नाइजीरिया की सीमा के दूसरी ओर है और उत्तर पूर्वी नाइजीरिया बोकोहराम का गढ है.